
मोहला। पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ पिता को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जिससे आक्रोशित होकर बांस की लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर पिता की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 9 मार्च को थाना खड़गांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कट्टापार में मर्ग हुआ है। सूचना तस्दीक एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी खड़गांव निरीक्षक संजय कुमार यादव अपने दल-बल के साथ ग्राम कट्टापार पहुंचे, जो ग्राम कट्टापार की मुख्य बस्ती तक पक्की सड़क है, जो स्कूलपारा कहलाता है, वहां से लगभग 3 किलोमीटर दूर सघन जंगल पहाड़ियों के बीच शीतलापारा कट्टापार स्थित है, जहां पर सिर्फ 6 परिवार निवास करते हैं।
सभी परिवार के लोग दुलकी माईस में काम करने जाते हैं। 8 मार्च दोपहर में आरोपी अरूण कुमार नुरेटी भी दुलकी माईस में काम पर गया था। शाम वापस अपने घर आया तो पत्नी घर में नहीं थी। खेत-लाडी तरफ गई थी तो आरोपी स्वयं खाना बनाया और बच्चों को खिलाया और खुद भी खाना खा लिया और उसके बाद अपनी पत्नी और पिता परदेशीराम नुरेटी को खोजने खेत-लाडी तरफ गया, जहां वह अपने पिता और पत्नी को देखकर क्रोधित हो गया और हाथ में रखे बांस की लाठी से तबाड़तोड़ हमला किया।
जिससे आरोपी के पिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जिसे वह कंधे पर लादकर लाड़ी के आड़ में रख दिया और पत्नी को भी डंडे से मारपीट किया। जिसके घायल होने पर उसे लाड़ी के अंदर सुला दिया और डंडा को रास्ते में झाडियों के पास छिपाकर घर आ गया।
दूसरे दिन 9 मार्च को परदेशीराम तथा महिला गांव में नहीं दिखने पर ग्रामवासियों द्वारा पता तलाश किया गया, जिस पर ग्रामवासियों ने परदेशीराम को मृत पाया तथा आरोपी की पत्नी घायल अवस्था में मिली। चलने-फिरने लायक नहीं थी, जिसे 108 एम्बुलेंस चिखलाकसा से बुलवाकर तथा डायल 112 की मदद से सिविल अस्पताल मोहला भेजा गया, जहां से पीड़िता को आगे के उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है। मृतक परदेशीराम के शव पंचनामा कार्रवाई बाद हत्या का अपराध धारा 103 (1), 115 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी अरूण कुमार नुरेटी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।