कोरोना संक्रमण रोकने शहर को कर रही सेनेटाईज और राशन वितरण
राजनांदगांव। शहर की महापौर हेमा देशमुख ने मदर्स डे के अवसर पर कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने जंग लड़ रही हर मॉ काे प्रणाम करती हूं। जनता की सेवा और सुरक्षा में जुटी महिला पुलिस, नर्स, सफाई कर्मचारी, निगम कर्मचारी एवं शासन प्रशासन के माध्यम से कार्य में जुटी हर एक मॉ जो इस कोरोना संक्रमण के दौर में पुरी निष्ठा और ईमानदारी से काम में जुटी है उन्हें मेरा प्रणाम है।
महापौर हेमा देशमुख खुद एक मॉ है और वह कोरोना संक्रमण को रोकने लगे लॉकडाउन के पहले दिन से लोगों की सेवा में जुटी है। शहर को सेनेटाईज करना हो या जरुरतमंदों तक राशन पहुंचाना हो। इसके अलावा लोगों की निजी समस्याओं समाधान कर वह एक मॉ और महापौर की दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण काल में समाज का हर वर्ग कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। अधिकारी, कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, उद्योगपति, समाज सेवी संस्था, मीडिया कर्मी एवं हमारे पार्षदों का मै धन्यवाद करती हूं। आगे भी हम इसी तरह कोराेना संक्रमण के विरुध अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। महापौर लगातार शहर के सभी वार्डो का निरीक्षण कर रही है। लोगों से शोसल डिस्टेंस रखने, साबुन से हाथ धोने, सेनेटाईज होते रहने, शासन के नियमों का पालन करने, लॉकडाउन का पालन करने, बे वजह घर से नही निकलने खुद फिल्ड में रह कर लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है।