
जिला – जशपुर छ0ग0 के अंतगर्त संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने हेतु सत्र 2023-23 के लिये व्यवसाय / विषय – फिटर, कोपा, वेल्डर, विद्युतकार एवं टेक्नेशियन स्मार्ट हेल्थ केयर (आई. टी. आई.) वर्कशॉप कैल्कुलेशन एण्ड साईस एवं इंजीनियरिंग ड्राईंग, तथा कम्प्युटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटेनेंस के स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदो के मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिये आवेदन पत्र निधारित प्रारूप में दिनांक 20/03/2023 शायं 05.00 बजे तक इच्छुक आवेदन नोडल अधिकारी / प्रशिक्षण कार्यालय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगांव, जिला – जशपुर छ0ग0 पिन कोड 496118 के नाम स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वेकेंसी की विस्तृत जानकारी संस्था कार्यालय पत्थलगांव जिला जशपुर छ0ग0 से प्राप्त कर सकते है ।

विभाग
कार्यालय नोडल अधिकारी / प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगांव जिला – जशपुर (छ0ग0)
Industrial Training Institute
Email ID-itiptl@rediffmail.com
Phone No. 07765-233131
रिक्त पदों की संख्या
8 पद
रिक्त पदों के नाम
प्रशिक्षण अधिकारी / मेहमान प्रवक्ता
कोपा
वेल्डर
विद्युतकार
स्मार्ट हेल्थ केयर आई ओटी
फिटर
वर्कशॉप कैल्कुलेशन एण्ड साईंस एवं इंजीनियरिंग डाईग
कम्प्युटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटेनेंस
अनिवार्यता / योग्यता
01 मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति स्याही समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
02 अभ्यार्थी संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद, से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाणपत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य माविक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय वा बोर्ड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग या सनतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपदि उत्तीन 03 अभ्यार्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थाओं से (ए.टी.आई./सी. आई/एन.बी.टी.आई / आर बी.टी.आई ./आई टॉट) से उत्तीर्ण हो ।
आवेदन की अंतिम तिथि
20/03/2023
आवेदन कैसे करें
इच्छुक आवेदक, आवेदन दिनांक 20/03/2023 शायं 05.00 बजे तक नोडल अधिकारी / प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगांव जिला – जशपुर छ0ग0 पिन कोड 496118 के नाम स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।