जय के लिए भावुक हुए वीरू…

अभिनेता धर्मेंद्र ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के जल्द ठीक होने की कामना की धर्मेंद्र और अमिताभ ने 1970- 80 के दशक के शोले, चुपके-चुपके और राम बलराम जैसी कई हिट फिल्मों के साथ काम किया है धर्मेंद्र ने ट्विटर पर लिखा अमिताभ जल्दी ठीक हो जाओ मुझे अपने साहसी छोटे भाई पर यकीन है वह जल्द ही एक या 2 दिन में फिट हो जाएगा।

Advertisements