जशपुरनगर : छात्र दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत 1 लाख की सहायता राशि स्वीकृत….

जशपुरनगर 02 जून 2021कलेक्टर महादेव कावरे ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्र दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत कुनकुरी विकासखंड ग्राम डुमरटोली निवासी स्व. देविन्द्र यादव पिता हरिहर यादव, कक्षा पांचवीं प्राथमिक शाला डुमरटोली का तालाब में डुबने से 17 नवम्बर 2020 आकस्मिक निधन हो गया था।  छात्र दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत मृतक के पिता हरिहर यादव के लिए 1 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।  

Advertisements