ज़रीन खान ने ‘लगदी लाहौर दी आ’ गाने पर धमाकेदार डांस किया,सोशल मीडिया में हुआ वायरल ,देखे वीडियो ..

ज़रीन खान का एक थ्रो बैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियाँ बटोर रहा है। ज़रीन खान पंजाबी गायक गुरु रंधावा के सुपरहिट गाने ‘लगदी लाहौर दी आ’ पर इस वीडियो में जबरदस्त डांस कर रही हैं। इस वीडियो में ज़रीन खान अपने कोरियोग्राफर के साथ डांस कर रही हैं। उनके इस डांस को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। सलमान खान के बॉलीवुड डेब्यू ज़रीन खान वीडियो के इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं।

Advertisements

ज़रीन खान का यह वीडियो यूट्यूब के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया है। लोग उसके वीडियो को देखकर उसके डांस की तारीफ कर रहे हैं। सलमान खान की अभिनेत्री जरीन खान ने इस वीडियो में पंजाबी लुक को अपनाया है। जरीन खान ने इस दौरान ग्रीन और क्रीम कलर का सलवार शूट किया। इस वीडियो में ज़रीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ज़रीन खान के इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

https://www.instagram.com/p/B-6z5uuJOW9/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि ‘वीर (2010)’ के अलावा जरीन खान ‘रेडी’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘हेट स्टोरी 3’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा, ज़रीन खान को हॉरर फिल्म ‘1921’ में भी देखा गया था, लेकिन यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता का झंडा नहीं गा सकी। यही नहीं, 2017 में आई उनकी ‘अक्सर 2’ को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। ज़रीन खान तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं।