पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, राजनांदगांव में
205 प्रशिक्षणार्थियों का मलेरिया, डेगूं एवं सिकलसेल जांच परीक्षण एवं
स्वास्थ्य जांच शिविर दिनांक 30.08.2024।
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्ग दर्शन में दिनांक 31/08/2024 दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजनांदगांव द्वारा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, राजनांदगांव में लगभग 350 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षणरत है। जिनमे से 205 प्रशिक्षणार्थियों का मलेरिया, डेंगू एवं सिकलसेल जांच किया गया जिसमें जांच के दौरान सिकलसेल के संभावित 19, मलेरिया एवं डेंगू के जांच के दौरान किसी भी प्रशिक्षणार्थी में डेंगू के वायरस नही पाया गया है।
डॉ. नेतराम नवरत्न, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला राजनांदगांव द्वारा बताया गया कि मलेरिया एवं डेंगू से बचाव हेतु मच्छरदानी का उपयोग करेे एवं बरसात के दिनों में अपने आस-पास पानी जमा न होने देने को कहा चूंकि डेंगू के लार्वा स्वच्छ पानी में पनपते है। डेंगू की शुरूवाती विशेषता तीव्र बुखार, सिरदर्द और उल्टी 04 से 10 दिनों तक बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में डेंगू व मलेरिया की जांच अवश्य करावें। सिकल सेल एनीमिया यह एक अनुवांशिक रोग है इसलिये जब तक खून की जांच न करवाई जाए तब तक इस रोग की जानकारी नहीं मिलती है।
इस लिए 0 से 40 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष सिकलसेल जांच कराई जाये। सिकल सेल रोगी या परिवारजन को अपने नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य संस्थान में निःशुल्क परामर्श एवं उपचार उपलब्ध है।
स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित, श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव (छ.ग.) श्रीमती अंजली एरेवार, उप पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, डॉ. पुजा मेश्राम, जिला प्रबंधक शहरी,
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सहयोगी कार्यरत श्री कौशल किशोर शर्मा श्री दिलीप साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, श्री अखिलेश महेश्वरी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, शहरी ए.एन.एम. श्रीमती अनुसूईया बोगा, श्रीमती छबी साहू, श्रीमती रूपाली कुंजाम, श्रीमती सीमा सोरी, सुश्री चीना कंवर, के द्वारा मलेरिया, डेंगू एवं सिकलसेल जांच किया गया।