मोहला : सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों को अधिकारी बेहद गंभीरता  से लेवें…

सुशासन तिहार 2025

Advertisements

– सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों को अधिकारी बेहद गंभीरता  से लेवें, विभिन्न योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें-कलेक्टर

– जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की कलेक्टर ने की समीक्षा

      मोहला 2 मई 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने गत दिवस जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों को उच्च गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता देते हुए निराकरण करना सुनिश्चित करें।

सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने दायित्व निर्वहन में गंभीरता दिखाएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए उनकी समस्याओं का निदान करें। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने गतदिवस जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करने के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सभी विभाग प्रमुख एवं ग्राम पंचायतों के सचिव की बैठक ली।


       कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसमें जनता की समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए उच्च गुणवत्ता के साथ निराकरण किया जाना है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के साथ ही शिविर तिथि को संबंधित हितग्राहियों को उपस्थित कराकर, उन्हें लाभान्वित करें। कलेक्टर ने कहा कि जनहित से जुड़े हुए समस्याओं का निराकरण में वास्तविक निराकरण हो, यह सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने आगे कहा कि सभी अधिकारी अपने संबंधित क्लस्टर के ग्राम पंचायत का निरीक्षण करें और नागरिकों से भेंट कर समस्याओं से रूबरू हो। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसमें कोई भी अधिकारी अपने दायित्व में लापरवाही ना बरतें, दायित्व निर्वहन में प्राथमिकता सुनिश्चित करें। बैठक में आगे कहा कि संबंधित क्लस्टर के अंतर्गत किए जाने वाले भूमि पूजन एवं लोकार्पण की सूची उपलब्ध कराएं।

कलेक्टर ने अधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में कोताही बरतने वाले संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भारती चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, सभी विभागीय अधिकारी और जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सचिव उपस्थित थे।