मोहला : सुशासन तिहार 2025 अन्तर्गत प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का लिया गया संकल्प…

सुशासन तिहार 2025

    मोहला 14 मई 2025। प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के संकल्प के साथ संवाद से समाधान के महापर्व सुशासन तिहार 2025 में जनपद पंचायत अं.चौकी के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत कलस्टर बांधाबाजार में प्राप्त 248 आवेदन को समाधान शिविर के माध्यम से आवेदको को निराकरण के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही पात्र 248 आवेदको को त्वरित कार्यवाही करते हुए शिविर में ही निराकरण किया गया।

Advertisements

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में अहम भूमिका निभा रही स्वच्छाग्राही दीदीयों को सम्मान पत्र मुख्य अतिथि के माध्यम से वितरण किया गया। कार्यक्रम में माननीय पूर्व संसदीय सचिव श्री संजीव शाह , जिला पंचायत सदस्य श्री नेहरू रजक, श्रीमती शेशवरी धुर्वे मण्डल अध्यक्ष श्री आशिष द्विवेदी , पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री गुलाब गोस्वामी,  जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पुनऊ राम फुलकावरे उपाध्यक्ष श्री शंकरप्रसाद तिवारी एवं उपस्थित सदस्यगण के द्वारा कलेक्टर जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी , जिला पंचायत सीईओ , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (मोहला) तहसीलदार अं.चौकी , जनपद पंचायत सीईओ, अम्बागढ़ चौकी उपस्थिति रहे।