
राजनांदगांव। शहर में चुनावी पर चढ़ता नजर आ रहा है नगरी निकाय और पंचायत में चुनावी घमासान शुरू हो गया है अब प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने स्टार प्रचारक भी चुनावी मैदान में आने वाले हैं। कांग्रेस के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 फरवरी को दो जिलों के कई गांव में दौरा करेंगे वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देवस्थान 6 फरवरी को राजनांदगांव आएंगे उनका रोड शो का प्लान यहां किया गया है
आज शहर में डिप्टी सीएम अरुण शाह हुआ विधायक अनुज शर्मा भी भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार अभियान को गति देने वाले हैं। भाजपा के द्वारा शहर में मेगन की तैयारी की गई है जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साहू पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार विधायक अनुज शर्मा उपस्थित रहेंगे अरुण साहू के द्वारा बजरंगपुर नवागांव के गौठान में सभा ली जाएगी इसके बाद लालबाग सिंधु भवन में शाम 5 बजे साहू समाज की बैठक में उपस्थित रहेंगे।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज 4 फरवरी को डोंगरगांव, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई जिले में तैयारी पूरी कर ली है यहां के बाद भी कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे छुरिया, लाल बहादुर नगर, डोंगरगढ़, छुईखदान में जनसभा को संबोधित करेंगे इसके लिए कांग्रेस ने राजनांदगांव सहित खैरागढ़ जिले में तैयारी की है यहां के बाद में कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे।