
राजनंादगांव 4 नवम्बर। रजत जयंती महोत्सव एवं विशेष स्वच्छता पखवाडा 2025 अंतर्गत नगर निगम द्वारा महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा के मार्ग दर्शन में स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधिया संचालित की जा रही है। स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत मोहारा मेला के पूर्व मोहारा शिवनाथ नदी तट एवं पुन्नी मेला स्थल मे सफाई अभियान चलाकर सम्पूर्ण क्षेत्र की सफाई की गयी।
स्वच्छता अभियान में निगम के स्वास्थ्य अमला के साथ साथ मोहारा बस्ती के रहवासियो ने हिस्सा लेकर मोहारा पुन्नी मेला स्थल की साफ सफाई की।

सफाई के तहत मैदान एवं मंदिर के आस पास झाडू लगाकर कचरा उठाया गया तथा कटिली झाडी काट कर झिल्ली पन्नी उठाया गया। इसके अलावा नदी के घाट एवं तट की भी सफाई की गयी। अभियान ने मोहारा के पार्षद श्री आलोक श्रोती एवं वार्डवासियो की महती भूमिका रही।
इस अवसर पर वार्डवासियो ने कहा कि मोहारा बस्ती की पहचान मोहारा मेला से है, वर्षो से मोहारा में कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेला लगता है, अब उक्त मेला तीन दिवसीय लगाया जाता है। मोहारा मेला के पूर्व मेला स्थल में सफाई अभियान चलाकर निगम ने सराहनीय कार्य किया है, सफाई अभियान में सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेला अवधि मे भी स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

महापौर श्री यादव एवं निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अभियान के संबंध में कहा कि शासन निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता पखवाडा 2025 पर कचरा पृथककरण एवं स्वच्छता के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, अभियान का मूल उद्देश्य स्वच्छता से लोगो को जोडना है।
ताकि हमारे शहर में स्वच्छ एवं साफ वातावरण निर्मित हो सके। उन्होेंने कहा कि स्वच्छता अभियान बिना जनभागीदारी के सफल नही होगा। इसमें शहर के सभी नागरिकों को जुडना है, तभी हम स्वच्छता में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने में सहयोग करने के अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक कैरीबैग, डिस्पोजल, पानी पाउच आदि का उपयोग नहीं कर पर्यावरण संरक्षण के लिये भी सहयोग करने ना
गरिकों से अपील की है।








































