राजनांदगांव 30 अगस्त 2024। भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ जिले में आयोजित किया जाएगा।
उप संचालक रोजगार श्री एसव्ही राजौरिया ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह 7.30 बजे पीटीएस ग्राऊण्ड राजनांदगांव में नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए पात्र आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में आधार कार्ड,
स्वयं का पासपोर्ट साईट फोटो एवं अग्निवीर थलसेना का पंजीयन फार्म एवं ई-मेल में चयनित का मैसेज की फोटोप्रति के साथ कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर या कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक 07744-299523 पर अपना नाम दर्ज करा सकते है। नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाईल नंबर 7073207374 एवं 7587101900 पर संपर्क कर सकते है।