राजनांदगांव : अज्ञात व मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को किया गया परिजनों को सुपुर्द…


नेपाल स्थित अपने मायके से गुम हुई थी महिला

Advertisements

            राजनांदगांव -   थाना सोमनी अंतर्गत् ग्राम तोरनकट्टा में 02-03 दिन से ईधर उधर घुम रही नेपाली महिला उम्र लगभग 30-35 साल जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जिसे दिनांक 09.03.2023 को रात्रि 10ः00 बजे ग्रामवासियो की सूचना पर डायल 112 के माध्यम से थाना लाकर सखी सेंटर राजनांदगांव ले जाया गया था जो मानसिक रूप से विक्षिप्त होने पर उचित ईलाज हेतु मेंटल हास्पिटल देवादा के डायरेक्टर डॉ गुप्ता से चर्चा कर हास्पिटल में भर्ती कराया गया । 

दौरान इलाज पूछताछ करने पर अपना नाम मंजू पति राधेश्याम ग्राम भेलभरिया उत्तरप्रदेश की रहने वाली बताई, इसके अतिरिक्त कुछ नही बता पा रही थी जिसके संबंध में गुगल मेप के माध्यम भेलभरिया गांव के संबंधित ब्लॉक, फिर थाना सर्च किया गया जो कोठीभाठ थाना क्षेत्र होना पाया गया जहाँ उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क कर उसके पति राधेश्याम शर्मा की जानकारी मिली जो कि तमिलनाडु के किसी कंपनी में मजदूरी करता है 

जिसे मोबाईल फोन के माध्यम से सूचना देकर थाना सोमनी जिला राजनांदगांव तलब किया। 4-5 दिवस के उपचार से मंजू शर्मा के मानसिक हालात में काफी सुधार पाया गया।आज दिनांक 18.03.2023 को उक्त महिला को उसके पति को सकुशल सुपुर्द किया। 

इस प्रकार थाना सोमनी के डायल 112 के आर0 संतोष देशमुख, बीसराम वर्मा, महिला आर राजकुमार रत्नाकर, सरिता साहू, अर्चना तिवारी, देवादा मानसिक रोग चिकित्सालय की टीम व सखी सेंटर राजनांदगांव का सराहनीय योगदान रहा।