
राजनांदगांव । नगर की सेवाभावी संस्था उदयाचल में आगामी 1 से 3 अगस्त तक तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में ध्यान का अभ्यास कराने हेतु प्रमुख रूप से हीरा ग्रुप रायपुर के कार्यकारी निदेशक श्री दिनेश जी अग्रवाल स्वयं अपनी सेवाएं देंगे।
Advertisements
➡️ ध्यान की कार्यशाला के विषय: –
- प्रत्याहार, ध्यान, धारणा, समाधि, यम, नियम आसन, प्राणायाम की विस्तृत जानकारी। • तनाव व चिंता से मुक्ति। • शारीरिक एवं आंतरिक एकाग्रता व शांति लाएं। • व्यापार में आत्मविश्वास, निर्भयता व समृद्धि हासिल करे। ध्यान शिविर 1 से 3 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 2:30 से 4 बजे रहेगा।
- जिसके पश्चात सभी प्रतिभागियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था उदयाचल में ही रहेगी। संपूर्ण शिविर का शुल्क प्रति व्यक्ति मात्र 150 रुपये रखा गया है। पंजीयन हेतु उदयाचल नवीन नेत्र चिकित्सालय के रूम नंबर 9238881968 में संपर्क कर सकते है। कृपया ध्यान देवें कि पंजीयन सीमित संख्या के लिए ही खुला है।