राजनांदगांव : एक वर्ष पूर्व होलिका दहन के दिन मारपीट कर फरार तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…

एक वर्ष पूर्व होलिका दहन के दिन मारपीट कर फरार तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Advertisements

एकराय होकर दिए थे घटना को अंजाम

धारा 294, 323, 506, 326, 34 भादवि. के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल

पुलिस चौकी सुरगी की कार्रवाई

राजनांदगांव। घटना दिनांक 24. 03.2024 को होलिका दहन के दिन रात्रि में ग्राम सिंघोला निवासी संतोष उर्फ राजू साहू से आरोपीगण राकेश सिन्हा, महेंद्र उर्फ दादू सिंह एवं गोलू उर्फ नर्मदा निषाद द्वारा एकराय होकर मामूली बात पर से वाद विवाद, गाली गुप्तार, लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट किया गया था, तब से तीनों आरोपी फरार थे !

जिन्हें पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग (आईपीएस) के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उनि. वीरेंद्र मनहर के नेतृत्व में आज दिनांक 12.04.2025 को तीनों आरोपियों का सरगर्मी से पता तलाश कर पकड़ कर घटना में प्रयुक्त मो.सा. को जप्त किया जाकर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करने पर्याप्त सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश कर तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा पर जेल दाखिल किया गया है !

उपरोक्त कार्यवाही में उनि. वीरेंद्र मनहर, सउनि. हरीश टेम्भुरकर, आर. 562 यशवंत साहू, 1538 दुष्यंत राणा एवं आर. 482 डोमेन्द्र देशमुख की भूमिका सराहनी रहा !

अपराध क्रमांक- 153/2024
धारा- 294, 323, 506, 326, 34 भादवि.

नाम आरोपी

  1. महेंद्र उर्फ दादू सिंहा पिता चुन्नू लाल सिंहा, उम्र 28 वर्ष,
  2. राकेश सिंहा पिता कन्हैया लाल सिंह उम्र 27 वर्ष, दोनों निवासी वार्ड नंबर 05 पंचवटी गौठान के सामने चिखली,
  3. नर्मदा उर्फ गोलू निषाद पिता लक्ष्मीनारायण निषाद उम्र 26 वर्ष निवासी गौरीनगर वार्ड नंबर 14 हफीज खान वकील के घर के पास पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव