
राजनांदगांव। कनफ्लुएंस कॉलेज राजनंदगांव द्वारा विद्यार्थियों में परीक्षा तनाव को कम करने एवं परीक्षा की तैयारी पूर्ण कराने के उद्देश्य से मॉडल परीक्षा करवाया गया ।
परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर विजय मानिकपुरी ने बताया कि जब परीक्षा का समय आता है तो विद्यार्थियों को तनाव महसूस होता है और परीक्षा के तनाव को दूर करने तथा आगामी परीक्षा कैसे देना है, उसकी तैयारी करने के उद्देश्य से छात्रों के लिए सकारात्मक और सहायक शिक्षक वातावरण देना, इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य होता है। मॉडल परीक्षा देने से विद्यार्थी मुख्य परीक्षा हेतु अपनी तैयारी सुनिश्चित कर सकते है ।

प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने कहा कि मॉडल परीक्षा में छात्रों को लिखने की प्रैक्टिस दी जाती है साथ ही समय का प्रबंध कैसे करना है, इकाई के अनुसार कैसे समय निर्धारित कर कैसे लिखें, इसकी तैयारी मॉडल परीक्षा कराने से हो जाती है। मॉडल परीक्षा आगामी मुख्य परीक्षा के पूर्व किया गया प्रयास होता है। इससे विद्यार्थियों को लिखने एवं लेखन सुधारने में मदद मिलती है। मॉडल परीक्षा में कनफ्लुएंस कॉलेज के विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही ।