– अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
राजनांदगांव 01 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
जनदर्शन में श्रीमती इन कुमारी ने अंत्योदय श्रेणी के राशन कार्ड के लिए, श्री तुकेराम ने ई-रिक्शा प्रदान करने, श्रीमती पुष्पा धु्रर्वे ने नजूल भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने पर, श्री धरमराज वर्मा ने अतिक्रमण की शिकायत, श्रीमती उर्मिला सिन्हा ने जीवन यापन हेतु ई-रिक्शा प्रदान करने, श्रीमती देवकी बाई ने मकान जलने पर आर्थिक सहायता के लिए, बाकल के सखराम पटेल एवं श्री हेमंत कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए,
पटेवा के श्री राजेश कुमार साहू ने व्यावसायिक परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, नक्शा बटांकन, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने, आर्थिक सहायता, नजूल भूमि का पट्टा बनाने, राशन कार्ड बनवाने, विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।