
राजनांदगांव । दो साल पूर्व देवकट्टा के खेत में मिली अज्ञात लाश की अब तक शिनाख्ती नहीं हो पायी है ।
Advertisements

डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवकट्टा निवासी ताराचंद चतुर्वेदी के भरी खेत में अज्ञात व्यक्ति की लाश की शिनाख्त दो साल बाद भी नहीं हो पाई है। ना ही इनके किसी परिजन ने अब तक थाना डोंगरगढ़ में संपर्क किया है।
मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष है, चेहरा लंबा, दाढ़ी व मूंछ काला क्रीम मटमैला कलर का शर्ट पहना हुआ है। भिखारी जैसा हुलिया है। जिस किसी को भी इनके बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वो थाना डोंगरगढ़ 9479192111, पुलिस कंट्रोल रूम 07744286622 या फिर पुलिस कार्यालय राजनांदगांव के 07744226399 में सूचना दे सकते हैं।