
➡️ श्री साई सेवा धमार्थ संस्थान एवं उमंग गणेश उत्सव समिति का आयोजन

राजनांदगांव। शहर के हमाल पारा में शनि मंदिर रोड में आगामी 10 जुलाई को साई सेवा धमार्थ संस्थान एवं उमंग गणेश उत्सव समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम होंगे जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को आमंत्रित किया गया है। आयोजन के तहत सुबह 7:00 बजे आरती एवं अभिषेक और शाम 7:00 बजे बाबा की पालकी का आयोजन रखा गया है और दूसरे दिन 11 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे बाबा की प्रसादी भंडारा का आयोजन होगा।
गौरतब है कि संस्थान एवं समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारीयों ने रायपुर जाकर डॉ. रमन सिंह से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। जिसमें डॉक्टर सिंह ने हामी भारी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री शरद सिन्हा (पार्षद, वार्ड नं. 25), उपाध्यक्ष श्री सुरेश चौरड़िया सचिव श्री नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री कमलेश अवचट, सह-कोषाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र अवचट, मीडिया प्रभारी श्री मनोज सिन्हा,
नवनिर्वाचित सदस्य उमेश यादव, प्रहलाद सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य नितीन अवचट, रितेश शर्मा, विकास, कृष्णा बाबा ठाकुर, दिपक साहू, दिपक गायधने, राहूल गुप्ता, विशेष सहयोग श्री चंदू राठौर, श्री प्रकाश कांकरिया, सदस्यगण सोनू यादव, विजय शर्मा, बंटी गोलछा, ऋषि नामदेव, पप्पू साहू, फिरोज खान, तोरण गायधने, अजय भिमटे मोनू कांकरिया, अंकालू साहू, शंकर साकूरे, जीतू यादव, गोलू ठाकुर, मयंक अवचट, अश्वनि नागवंशी, संजय सुराना, विनोद राठौर, मोनू रोकड़े, अनूप शर्मा, महेन्द्र सिन्हा, मिणेन्द्र चौबे, सुरेन्द्र शर्मा, गोलू पिल्ले, राजू जाटव, राजेन्द्र परमार, नवी महराज, नवीन गुप्ता, धीरज शर्मा, आशीष गुप्ता, नरेन्द्र शर्मा एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित रहेंगे।