राजनांदगांव / प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता शुभम् शुक्ला ने कहा की जिस तरह राजनांदगांव के जिला शिक्षा अधिकारी ने राजनांदगांव में स्कूली बच्चों को धमकाया है, जेल भेजे जाने की धमकी देकर अभद्रता दिखाई है वो माफ़ी योग्य नहीं है भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश में महिलाओ के साथ अपराध बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ़ अब अधिकारी भी इस तरह से लड़कियों के साथ बदतमीज़ी कर रहे है
NSUI ज़िला अध्यक्ष अमर झा ने कहा की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा सिर्फ़ कागजो ने सीमित हो गया है एक छोटी सी माँग पर जो वाजिब माँग है शिक्षकों की कमी को लेकर शिक्षक की माँग की माँग करने पर अगर इस प्रकार का जवाब मिलता है
तो क्या भविष्य में कभी अगर इन बच्चियों के साथ अन्याय होगा तो ये आवाज़ उठा पाएँगे ज़िला शिक्षा अधिकारी को बर्खास्त कर जन भावनाओ का सम्मान हो ताकी भविष्य में इस प्रकार की घटना दुबारा ना घटे अगर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा सरकार और प्रशासन की होगी ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से पार्षद गणेश पवार, ऋषि शास्त्री, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा,राजा यादव , नेहा वैष्णव , उज्ज्वल निर्मलकार, दीपक सोनकर, वेदांश शर्मा , शुभम शुक्ला ,रोहित उत्कल, हैरी जैन, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।