
आम स्थान जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर बसंतपुर पुलिस कार्यवाही ।
🔅 07 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये ।
🔅 सब्जी मण्डी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही।
🔅 10,230/रूपये नगदी 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक बोरा बरामद।
🔅 जुआ एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही।
राजनांदगांव / पुलिस अधीक्षक श्रीमान मोहित गर्ग भा0पु0से0 के मार्गदर्शन में बसंतपुर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज थाना बसंतपुर पुलिस के द्वारा 07 जुआड़ियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करने में सफलता मिली है । ज्ञात हो कि थाना बसंतपुर को सूचना प्राप्त हुआ था। कि सब्जी मण्डी,

राजनांदगांव में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था । उक्त टीम के द्वारा सब्जी मण्डी में घेराबंदी कर दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर 07 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होंने अपना-अपना नाम अमित यादव पिता सुनील यादव उम्र 39 साल निवासी क्लब चौक बसंतपुर, थाना बसंतपुर,

राहुल बघेल पिता स्व0 रमेश बघेल उम्र 29 साल निवासी क्लब चौक राजनांदगांव, थाना बसंतपुर, नरसिंह यादव पिता मेघनाथ यादव उम्र 40 साल निवासी बसंतपुर क्लब चौक थाना बसतपुर, लोकेश यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 19 साल सा0 क्लब चौक बसंतपुर, गजानंद साहू पिता गुलाब साहू उम्र 40 साल सा0 क्लब चौक थाना बसंतपुर, देवेश साहू पिता लोकेश साहू उम्र 23 साल सा0 कमला कॉलेज के पास राजनांदगांव थाना बसंतपुर एवं कुलदीप यादव पिता नरेश यादव उम्र 27 साल निवासी बसंतपुर क्लब चौक थाना बसंतपुर का होना बताये जिनके पास एवं फड से नगदी रकम 10230/रूपये, ताश के पत्ते एवं एक प्लास्टिक बोरा बरामद कर जप्त किया गया । उक्त 07 आरोपियों के विरूद्व थाना बसंतपुर में धारा छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 03 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है ।
🔅 नाम आरोपी .
- अमित यादव पिता सुनील यादव उम्र 39 साल निवासी क्लब चौक बसंतपुर, थाना बसंतपुर,
- राहुल बघेल पिता स्व0 रमेश बघेल उम्र 29 साल निवासी क्लब चौक राजनांदगांव, थाना बसंतपुर,
- नरसिंह यादव पिता मेघनाथ यादव उम्र 40 साल निवासी बसंतपुर क्लब चौक थाना बसतपुर,
- लोकेश यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 19 साल सा0 क्लब चौक बसंतपुर,
- गजानंद साहू पिता गुलाब साहू उम्र 40 साल सा0 क्लब चौक थाना बसंतपुर,
- देवेश साहू पिता लोकेश साहू उम्र 23 साल सा0 कमला कॉलेज के पास राजनांदगांव थाना बसंतपुर
- कुलदीप यादव पिता नरेश यादव उम्र 27 साल निवासी बसंतपुर क्लब चौक थाना बसंतपुर
🔅 महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी /कर्मचारी
निरी0 . एमन साहू उनि0 प्रमोद श्रीवास्तव, प्र0आर0 विनोद जाटव, दीपक जायसवाल , आरक्षक प्रवीण मेश्राम, मोहसीन खान, लक्ष्मण टण्डन, अतहर अली, जामिन्द्र वर्मा