Demo photo
राजनांदगांव, 31 जुलाई। टाइल्स से भरा ट्रक के ट्रांन्सफार्मर से टकरा जाने से एहतियात के तौर पर इस स्थान को रस्सी से घेर देने पर एक बाइक सवार उसमें उलझकर दूर जा गिरा। कुछ ही देर में युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है
बसंतपुर पुलिस थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि 30 जुलाई को मोबाइल से सूचना मिली कि मोहारा ओव्हर ब्रिज के पास एक युवक हादसे में घायल होकर पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। मौके पर लगेसीसीटीव्ही फुटेज से जानकारी मिली कि श्रीराम टाईल्स का सामान ट्रक में आया हुआ था।
सामान उतारने से पूर्व ट्रक जमीन गीली होने से धंस गया। पास ही ट्रान्सफार्मर से ट्रक सट गया था। कहीं किसी कोरनगट्रक हादसे के बाद सुरक्षा के लिए रस्सी का घेरा बनाया थाकरेंट से क्षति न हो जाये इसलिए उस क्षेत्र को रस्सी लगाकर घेर दिया गया था।
बाइक चालक कौशल साहू पिता बंशीलाल साहू (38) निवासी सुरसुली थाना देवरी जिला बालोद, जो चंद्रा इलेक्ट्रिक्स में काम करता था, रोज की भांति घर लौटते समय रस्सी के घेरे में फंसकर गिर पड़ा। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने धारा 194 बीएनएस दर्ज कर जांच में लिया।