राजनांदगांव: पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 मार्च से होंगे शुरू…

राजनांदगांव। इस साल से शुरु होने जा रही पांचवी-आंठवी की बोर्ड परीक्षाएं की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। आगामी 17 मार्च से परीक्षाएं प्रारंभहोगी, जिसकी समाप्ति चार अप्रैल को होगी। परीक्षा उपरांत परिणामों की घोषणा 30 अप्रैल को शाला प्राचार्य द्वारा की जागी। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने का काम जिला स्तर पर ही किया जाएगा, हालांकि इसके लिए राज्य स्तर से ब्लूप्रिंट जारी कर दिया गया है।

Advertisements

वहीं मूल्यांकन से लेकर परीक्षा आयोजन को लेकर भी सभी प्रकार के दिशा-निर्देश जारी किए गए है। खास बात यह है कि इन परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को भी अगली कक्षा में क्रमोन्नति किया जाएगा।लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला स्तर पर 5वीं-8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा के लिए जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, डाईट प्राचार्य सहित कुल 9 सदस्यों को शामिल किया जाएगा।

यह समिति ही परीक्षा संचालन का पूरा जिम्मा संभालेगी। गैर अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों को प्रति छात्र पांचवी कक्षा के लिए परीक्षा को लेकर 55 रुपए का शुल्क जमा करना होगा। वहीं आठवी कक्षा के लिए 60 रुपए प्रति छात्र की फीस स्कूलों को शिक्षा विभाग में जमा करना होगा। वहीं इतने ही पैसे परीक्षा संचालन के लिए जिला शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों को दिया जाएगा।

तीन सेट तैयार

जिला स्तर पर ही दोनों कक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने का काम किया जाएगा। बताया गया कि विषय विशेषज्ञों द्वारा हर विषय के लिए तीन-तीन सेट तैयार किए जाएंगे, जिसे सीलबंद लिफाफे में जिला स्तरीय संचालन समिति को भेजा जाएगा। जिला स्तरीय संचालन समिति द्वारा चयनित सेट को ही फाइनल कर छपवाया जाएगा। वहीं कक्षा 5वीं में 50 अंक की परीक्षा में 10 अंक के प्रायोजना एवं 8वीं की 100 अंक की परीक्षा में 20 अंक के प्रायोजना शामिल रहेंगे।

समय सारिणी

पाचंवी की पहली परीक्षा 17 मार्च को गणित विषय की होगी, 21 मार्च को अंग्रेजी, 24 मार्च को हिंदी एवं 27 मार्च को पर्यावरण की परीक्षा होगी। आंठवी कक्षा में 18 मार्च को गणित, 22 मार्च को हिंदी, 26 मार्च को अंग्रेजी, 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 01 अप्रैल को विज्ञान एवं 3 अप्रैल को संस्कृत-उर्दु की परीक्षा होगी। अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों की एक जुन से पुरक परीक्षा ली जाएगी।