राजनांदगांव : प्रदेश सरकार की महतारी वंदन योजना से लाखों महिलाएं वंचित- अंजली घावडे जनपद सदस्य छुरिया…

राजनांदगांव।सरकार की महत्वकांक्षी योजना में भाजपा सरकार की काटामारी पर कटाक्ष करते हुए जनपद पंचायत की सदस्य श्रीमती अंजली रामग़ुलाल घावडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना से वंचित पात्र महिला हितग्राही आज भी विष्णुदेव सरकार द्वारा पोर्टल खोले जाने की बाट जोह रही है ताकि उनका भी पंजीयन हो सके और उन्हें भी योजना का लाभमिल सके। पर हैरानी की बात है कि योजना के प्रारंभ होने के करीब डेढ़ साल बाद भी सरकार चुप्पी साधी हुई है न तो पोर्टल खोला जा रहा है और न ही उसमें नए हितग्राहियों को शामिल किया जा रहा है। जिससे प्रदेश की लाखों पात्र महतारी योजना से वंचित है।

Advertisements

श्रीमती घावडे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने महतारी वंदन योजना को लेकर मोदी की गारंटी दी थी और प्रदेश की सभी महतारियों को योजना का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया था लेकिन आज भी लाखों महिलाएं उक्त योजना से वंचित हैं जो पात्र महिलाओं के साथ धोखा है। श्रीमती अंजली घावडे ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर प्रधान मंत्री मोदी की गारंटी कब पूरी होगी और कब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं के साथ छल करती रहेगी। उन्होंने ने बताया की जिन महिलाओं के दम पर भाजपा सरकार में काबिज हुई है आज उन्ही महिलाओं के साथ धोखा किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि इस योजना में पेंशन धारी महिलाओं के साथ भी धोखा किया जा रहा है। पेंशनधारी महिलाओं को पेंशन के तहत मिलने वाली राशि को महतारी वंदन का लाभ बताकर पांच सौ रुपए की कटौती कर उनके हक को मारा जा रहा है। एक ओर भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती तो वहीं दूसरी ओर उन्ही महिलाओं को जो लाभ सरकार की ओर से मिलना चाहिए उससे उन्हें वंचित किया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है।