राजनांदगांव : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वे की समय सीमा 15 मई तक बढ़ी…

– छूटे हुए पात्र परिवार अब 15 मई 2025 तक आवास प्लस 2.0 मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण करा सकते हैं

Advertisements

       मोहला 03 मई 2025। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ऐसे पात्र परिवार, जिनका नाम 2011 की सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना की स्थायी प्रतीक्षा सूची अथवा आवास प्लस 2018 सर्वे सूची में सम्मिलित नहीं था, अब उन्हें पक्के मकानों का लाभ देने हेतु भारत सरकार द्वारा आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण किया जा रहा है।


       इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों की पहचान नवीन निर्धारित मानकों के आधार पर की जा रही है। इसके लिए आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग किया जा रहा है, जिसके माध्यम से सर्वेयर या स्वयं परिवार सदस्य भी अपना सर्वेक्षण पूरा कर सकते हैं।


     अब तक जिले में 32,955 से अधिक परिवारों का सर्वेक्षण पूर्ण किया जा चुका है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है। पहले यह सर्वेक्षण 30 अप्रैल 2025 तक निर्धारित था, किंतु भारत सरकार ने इसे 15 दिन बढ़ाकर अब 15 मई 2025 तक के लिए विस्तारित कर दिया है।