राजनांदगांव : बाकलेडी से ग्राम बल्देवटोला पहुंच मार्ग पर पुल-पुलिया निर्माण की मांग, विधायक हरिता स्वामी बघेल ने कलेक्टर को भेजा पत्र…

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल ने ग्राम पंचायत शिवपुरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाकलेडी से बल्देवटोला तक पहुंच मार्ग पर पुल-पुलिया निर्माण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर राजनांदगांव को पत्र लिखा है।

Advertisements

विधायक बघेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि उक्त मार्ग ग्रामीणों एवं किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी रास्ते से किसान अपनी फसलों को खेतों तक लाने-ले जाने का कार्य करते हैं। बरसात के दिनों में यह मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो जाता है, जिससे किसानों को खेतों तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार पानी का बहाव तेज होने से दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है।

उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम बाकलेडी में सुगम आवागमन और कृषि कार्यों के सुचारू संचालन के लिए पुल-पुलिया का निर्माण आवश्यक है। इसके अभाव में लगभग 250 ग्रामीण परिवार प्रभावित होते हैं, जिससे खेती-किसानी और बच्चों की शिक्षा पर भी असर पड़ता है।

विधायक बघेल ने प्रशासन से आग्रह किया है कि शीघ्र ही ग्राम बाकलेडी से बल्देवटोला पहुंच मार्ग पर पुल-पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि ग्रामीणों को स्थायी समाधान मिल सके और किसानों को राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने के लिए यह पुल-पुलिया निर्माण जरूरी है और इसके प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी जानी चाहिए।