राजनांदगांव : बोरी मे विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया…

  राजनांदगांव।   ग्राम पंचायत बोरी ग्राम बोरी मे पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया गया। पर्यावरण दिवस के संबंध मे सरपंच, सचिव महोदय द्वारा ग्राम को स्वच्छ एंव सुन्दर बनाने के लिये मां के नाम एक पौधा प्रत्येक नागरिक को पौधा लगाने के लिए मार्गदर्शन देकर जागरूकता संदेश दिया गया।

Advertisements

एंव ग्राम पंचायत प्रांगण मे  जीवन लाल साहू (सरपंच),  थानेश्वर मिश्रा (उपसरपंच) एंव मदन लाल गेन्ड्रे, मूलचंद देवांगन, रूपेश देवांगन, रूमन सिन्हा, प्रभा सिन्हा, प्रभा साहू, लक्ष्मण साहू, महेश यादव, मानिकचंद देवांगन, फग्गु राम देवांगन, नगीना देवांगन, चन्द्रकला टण्डन, भारती टण्डन, ललिता साहू, दुरपति गोंड, दीपिका टण्डन, पंच एंव सुनीति देवांगन, चंद्रिका साहू मितानिन, सचिव श्री छन्नू राम पटेल उपस्थित थे।