
राजनांदगांव। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र अटल विश्वास पत्र जारी कर दिया। पूर्व सांसद एवं नगर निगम चुनाव संयोजक अभिषेक सिंह ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता लेकर घोषणा पत्र पर चर्चा करते कहा कि यह घोषणा पत्र अटल की 100वीं जयंती और अटल निर्माण वर्ष के अवसर पर उनके योगदान और राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण को सम्मानित करते समर्पित किया गया है।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि नगरीय विकास के क्षेत्र में हमारा घोषणा-पत्र हर नागरिक की मूलभूत आवश्यकताओं और बेहतर जीवन की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लेता है। हम नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाएंगे और सभी पट्टा धारकों को भू-स्वामी बनाएंगे। रूकी हुई पीएम आवास-शहरी परियोजनाओं को तेजी से पूरा करेंगे और वर्तमान में स्वीकृत 3 लाख पीएमएवाई-यू घरों का निर्माण सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जो लोग बिजली बिल और समेकित कर चुकाते हैं, उन्हें आवास बनाने की पात्रता दी जाएगी। सिकल सेल एनीमिया मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने निकाय क्षेत्रों में स्क्रीनिंग केंद्र स्थापित करेंगे और मरीजों को सिकल सेल एनीमिया पहचान पत्र जारी करेंगे।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका एवं पंचायत की सेवाओं को डिजिटल और सरल बनाने माई सिटी ऐप लॉंच किया जाएगा। जिसमें सभी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध होगी। हर जोन में एकीकृत सेवा केंद्र स्थापित, निदान हेल्पलाइन के माध्यम से जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान, संपत्ति कर समय पर चुकाने वाले नागरिकों को 10 प्रतिशत की विशेष छूट और महिलाओं के नाम पर पंजीकृत संपत्तियों पर 25 प्रतिशत विशेष छूट दी जाएगी। शुद्ध पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित करने नल से जल योजना को सुदृढ़ करेंगे, नए जल टैंक बनाएंगे और पुराने कुओं का संरक्षण और पुनरुद्धार करेंगे।