
पानी बचाओ महा अभियान के लिए आज शहर में जल यात्रा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में गांधी सभागृह में होगा जल यात्रा का समापन
महापौर ने गायत्री मंदिर के पास से आयोजित जल यात्रा में शामिल होने नागरिको से की अपील
राजनांदगांव 10 जून। पृथ्वी में हो रही जल की कमी को देखते हुए जिले में पानी बचाओ महा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में कल दिनांक 11 जून 2025 बुधवार को राजनांदगांव शहर में नगर निगम द्वारा जल यात्रा निकाली जायेगी। उक्त जल यात्रा पद्मश्री फुलबासन यादव के नेतृत्व में गायत्री मंदिर के पास से दोपहर 2ः30 बजे निकलेगी यात्रा का समापन गांधी सभागृह मे होगा। समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह जी जल बचाओ अभियान में शामिल होगे। अभियान में सांसद श्री संतोष पाण्डे सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेगे।
कार्यक्रम के संबंध में महापौर श्री मधुसूदन यादव ने बताया कि पृथ्वी पर स्वच्छ ताजे पानी की मात्रा दिन-प्रतिदिन घटती ही जा रही है। पानी के कमी के कारण विश्व भर में सूखा, कई तरह की बीमारियां, प्राकृतिक प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही है,
परन्तु इस विषय की सबसे दुखद बात यह है कि लोग अभी भी जल संरक्षण के महत्व को लेकर पूर्ण रुप से जागरुक नही हो रहे है। जिसे ध्यान मेे रखकर जल संरक्षण के लिए लोगो में जागरूकता लाने जिले भर में पानी बचाओ महा अभियान चलाया जा रहा है। शहर के लोगो को अभियान से जोडने कल दिनांक 11 जून बुधवार को दोपहर 2ः30 बजे गायत्री मंदिर से जल यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा गायत्री मंदिर से भारत माता चौक, आजाद चौक, महाकाल चौक, जय स्तम्भ चौक होते हुए गांधी सभागृह पहुॅचेगी।
महापौर श्री यादव ने बताया कि जल यात्रा पद्मश्री फुलबासन यादव के नेतृत्व में महिला समूह की महिलाए कलश एवं जल के महत्व को बताते तक्ती लेकर नगरवासियों से अभियान में जुडने अपील करेगे। उन्हांेने कहा कि जल यात्रा के समापन अवसर पर 4 बजे गांधी सभागृह में विधानसभा अध्यक्ष एवं हमारे यशस्वी विधायक माननीय डॉ. रमन ंिसह तथा लोकप्रिय सांसद श्री संतोष पाण्डे जी सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे। उन्हांेंने जल बचाओ महा अभियान में कल 11 जून को दोपहर 2ः30 बजे गायत्री मंदिर के पास आयोजित जल यात्रा में पार्षदों, जनप्रतिनिधियो, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओ एवं महिलाओ से उपस्थिति की अपील की है।