
गिला सुखा कचरा अलग अलग डब्बा में रखने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील
राजनंादगांव 13 फरवरी। पर्यावरण संरक्षण एवं शहर को साफ व स्वच्छ रखने की दृष्टिकोण से निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने आज निगम सभागृह में शहर के मांगलिक भवनों के प्रबंधक व संचालकों की बैठक आहुत की। बैठक में उनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गिला व सुखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में रख स्वच्छता दीदीयों को देने तथा भवन के आयोजनों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नही करने एवं झिल्ली के पार्टी पापर का उपयोग नहीं करने की अपील की गई।
मांगलिक भवन के प्रबंधक व संचालकों से आयुक्त ने कहा कि शहर में स्वच्छ वातावरण निर्मित करने के लिये आप लोगों का सहयोग आवश्यक है, क्योकि आप लोगों के मांगलिक भवनों में विभिन्न सार्वजनिक आयोजन होते है, जिसमें कचरा निकलना स्वभाविक है, उक्त कचरे का व्यवस्थित निपटान से ही स्वच्छ वातावरण निर्मित होगा। स्वच्छता के लिये कलेक्टर व प्रशासक श्री संजय अग्रवाल द्वारा भी समय समय पर समीक्षा कर गाईड लाईन दी जाती है। उन्होंने कहा कि आप लोग आयोजनों के लिये भवन किराये से देते है, तो उसके नियम शर्त में साफ सफाई संबंधी नियम भी जोडे, जिससे वे उसका पालन कर सके।

क्योकि कार्यक्रम के पश्चात निकलने वाले खाद अपशिष्ट गिला व सुखा कचरा एक साथ मिलाकर दिया जाता है, जिससे कचरा छाटने में परेशानी होती है तथा वह स्वच्छ भारत मिशन के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम के विपरीत भी है। उन्होंने कहा कि आप गिला व सुखा कचरा के लिये अलग अलग डस्टबिन रखे और उन्हंे हिदाईत देवे कि वे अलग अलग ही कचरा रखे और कचरा स्वच्छता दीदीयो द्वारा लाई गई गाडी में ही डाले।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आजकल बारात या इवेन्ट में पार्टी पापर उड़ाने की प्रथा बन गई है, जिसमें रंगीन झिल्ली का उपयोग किया जाता है, जो कि नष्ट नही होता और सडक व नाली में गंदगी फैलती है तथा वातावरण दुषित होता है। उन्हांेने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये आप लोगों की पहल से ही इसे रोका जा सकता है। इसके लिये आप अपनी शर्तो में लिखे और संबंधित को बताये कि आप कागज के पार्टी पापर का उपयोग करे।
क्योकि शासन के गाईड लाईन अनुसार झिल्ली प्रतिबंधित है। निगम के द्वारा यदि कार्यवाही की जाती है, तो उसकी वसूली आप से की जावेगी और उसके जवाबदार आप स्वयं होगे। उन्हांेने कहा कि इसी प्रकार आप प्रतिबंधित प्लास्टिक से संबंधित प्लेट, कटोरी व गिलास का उपयोग भवन में न करावे, इसके बदले पेपर के डिस्पोजल का उपयोग करने प्रेरित करे।
आयुक्त ने कहा कि आप लोगों से एक और गुजारिश है कि आपके भवन के आयोजनों से बचे खाद्य पदार्थ डस्टबिन व नाली में न डाले बल्कि उसे खराब होने के पहले नगर निगम के रेवाडीह व कौरिनभाठा में स्थित कांजी हाउस में देवे, जिसे मवेशीयों को खिलाया जा सके। आयुक्त ने संचालको से भी राय लिये। संचालको ने कहा कि कचरा गाडी आती है, लेकिन गिला व सुखा के लिये अलग अलग खण्ड नहीं होते तथा कई बार गाडी नहीं आ पाती। चुकि भवन बहुत है, जिसके कारण गाडी समय पर नहंी पहुच पाती, अतः गाडी की संख्या बढ़ावे।
आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा से कहा कि गाडी में गिला व सुखा कचरा के लिये पार्टिशन करे, इसके अलावा इनसे संपर्क कर और आवश्यक सुविधा मुहैया करावे। उन्होंने बैठक में उपस्थिति पर मांगलिक भवनों के संचालको का आभार व्यक्त कर शहर को साफ व स्वच्छ रखने सहयोग करने की अपील किये। बैठक में उपायुक्त श्री मोबिन अली सहित मांगलिक भवनों के संचालक उपस्थित थे।