
राजनांदगांव। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 6 फरवरी को जिले के दौर में रहने वाले हैं। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह के तय कार्यक्रम बाद में राजनांदगांव नगर निगम में तीन जन सभाओं को भी संबोधित करेंगे बीजेपी सीएम की सभा ऐसे वार्ड में आयोजित कर रही है जो अब तक कांग्रेस का गढ़ माने जाते रहे हैं वही सभा में भीड़ जुटाना के लिए एक विशेष आमंत्रण कार्ड छपवाया गया है जिसे कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर बटवाया जा रहा है।
भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय राजनांदगांव शहर में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे इनमें एक जनसभा वार्ड क्रमांक 13 गौरीनगर में आयोजित की गई है इस जनसभा के जरिए वार्ड क्रमांक 11, 12, 13 को साधने की कवायत की जाएगी वही दूसरी जनसभा लखोली स्थित गौठान में ली जाएगी यहां जनसभा के जरिए वार्ड क्रमांक 31, 32, 33, 34, 35 को साधने की कोशिश होगी तीसरी जनसभा तुलसीपुर स्थित जालीखाता मैदान में रखी गई है यहां के जरिए वार्ड क्रमांक 15, 16, 17, 18 के मतदाताओं को साधा जाएगा।
नगरी निकाय चुनाव को लेकर होने वाले मतदान से पहले प्रचार के लिए अब गिनती के शेष दिन रह गए हैं ऐसे में सत्ताधारी दल भाजपा ने पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम आयोजित करने के साथी अब आला नेताओं के रोड शो और जनसभा आयोजित की जा रही है।