
राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित घर सहित कुछ और ठिकानों में ईडी का छापा पड़ने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा भूपेश बघेल के लिए तभी से पीछे पड़ी हुई थी जब वह मुख्यमंत्री थे केंद्र की भाजपा नीत सरकार श्री बघेल को शराब घोटाले में फसाकर बदनाम करने की लगातार कोशिश की गई है।
अभी भी किसी ना किसी साजिश की तहत परेशान कर रही है कल भी ईडी को भेजा गया था उनके श्री भूपेश बघेल एवं उनके पुत्र चैतन्य बघेल से पूछताछ की गई पर हासिल कुछ नहीं हुआ। केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार अपने विपक्षियों के नेताओं साथ ही उनसे जुड़े उनके करीबियों को तथा उनके साथ रहने वाले अधिकारियों को पहले भी परेशान कर चुकी है। ईडी सीबीआई आदि केंद्रीय जांच एजेंसी का गलत उपयोग भाजपा सत्ता में रहकर कर रही है यह दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही टारगेटेड और निंदनीय हैं।
श्री यादव ने आगे कहा कि भाजपा में भी कई नेता ऐसे हैं जो वित्तीय अनियमित के आरोपो से घिरे हुए हैं। समय-समय पर मामलों उछलता भी रहा है लेकिन उनके खिलाफ कोई जांच कोई कार्यवाही नहीं हुई हो रही है यह मां मौसी का भेद कानून में नहीं चलना चाहिए सबको बराबर दृष्टि से देखना चाहिए वास्तव में जो दोषी हो उन्हें ही सजा मिलनी चाहिए उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ना कि सत्ता का दुरुपयोग करके जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।