
राजनांदगांव 9 अक्टूबर। शहर की जनता को पर्याप्त शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके इसके लिये नगर निगम राजनांदागांव सतत् प्रयासरत रहता है। पेयजल में किसी भी प्रकार का व्यावधान उत्पन्न न हो इस हेतु निगम जल विभाग का अमला सतत् कार्यरत रहता है। प्रतिदिन अमला द्वारा मोहारा प्लांट में रॉ-वाटर, क्लीयर वाटर का परीक्षण एवं क्लोरिन टेस्ट किया जा रहा है। शिवनाथ नदी मोहारा का जल स्तर का भी प्रतिदिन पर्यवेक्षण किया जा रहा है। एलम ब्लीचिंग के अलावा अन्य आवश्यक सामाग्री का पर्याप्त भंडारण भी रखा जाता है।

पेयजल सप्लाई के संबंध में जल विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सुनील साहू ने बताया कि, अमृत मिशन के अधिकारियों द्वारा मोहारा फिल्टर प्लांट का संचालन किया जा रहा है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी भी सत्त मानिटरिंग कर रहे है और अमृत मिशन के टीम के साथ प्रतिदिन पेयजल सप्लाई के लिए प्रक्रिया की जॉच कर रहे है।
उन्होने बताया कि, जल शुद्धीकरण के लिए सभी आवश्यक सामाग्री सहित फिटकिरी का पर्याप्त भंडारण रखा जा रहा है। नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने अमृत मिशन के अलावा नगर निगम द्वारा अलग से फिटकिरी पर्याप्त मात्रा में रखा गया है, जिसका कम होने पर तुरंत उपयोग किया जाता है, तथा अमृत मिशन के ठेकेदार को शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए समय-समय पर निर्देशित किया जाता है।
श्री सुनील साहू ने बताया कि, महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी सत्त मानिटरिंग कर दिशा निर्देश देते है। तकनीकी अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, जिनके द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जाता है। उन्होने बताया कि, नगर निगम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने सत्त प्रयासरत् रहता है और इसके लिए प्रतिदिन गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।








































