राजनांदगांव : यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, 84 स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया…

    राजनांदगांव / राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के बाइसवें दिन पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में र.नि. अरविंद साहू, निरी. अजय खेस एवं यातायात टीम की उपस्थिति में यातायात कार्यालय राजनांदगांव में प्रातः 10ः00 से 13ः00 बजे तक ‘‘निबंध प्रतियोगिता’’ विषय- ‘‘बढ़ते सड़क हादसों के कारण और निदान’’ का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सरस्वती विद्या मंदिर, रॉयल किड्स कॉन्वेंट, गायत्री विद्यापीठ, एकलव्य स्कूल पेण्ड्री, गुजराती स्कूल, अजीज पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के 84 प्रतिभागी सम्मिलित हुये।

 निर्णायक की भूमिका में श्रीमति कीर्ति चोपड़ा, (गायत्री विद्या पीठ स्कूल), श्री नारायण बघेल, ठाकुर प्यारेलाल स्कूल एवं श्रीमति सन्मय श्रीवास्तव(सरस्वती विद्या मंदिर), एकता जंघेल (रायल किड्स कॉन्वेंट), पुष्पराज सिंह (गायत्री विद्यापीठ) हितेश गुप्ता (एकलव्य स्कूल पेण्ड्री), ज्येति निर्मलकर (गुजराती स्कूल, मीना निनावे (अजीज पब्लिक स्कूल), सीमा मिश्रा (दिल्ली पब्लिक स्कूल), श्री रीतेश देवांगन, यामिनी कला केन्द्र द्वारा अपना कीमती समय देकर यातायात एवं पुलिस विभाग को विशेष सहयोग प्रदान किये है। दिनांक 23.01.2025 को जनसामान्य द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर आधारित’’ विषयों पर ‘‘रंगोली प्रतियोगिता’’ प्रातः 10.00 से 13.00 बजे यातायात कार्यालय में आयोजित की गई है। अतः अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेवे।

    राजनांदगांव यातायात पुलिस आम लोगो से अपील करती है कि नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नियंत्रित गति में वाहन चलायें, नियमों का पालन करें। जिससे किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो एवं किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि न हों।