
राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बढ़ाया विद्यालय और जिले का मान

राजनांदगांव। रॉयल किड्स कॉन्वेंट स्कूल (RKC) के प्रतिभाशाली छात्र अमल चौबे ने बेमेतरा में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चैंपियनशिप मे रजत पदक अपने नाम की। यह प्रतियोगिता 15 से 19 मई तक छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा आयोजित की गई थी।
कम उम्र से ही खेलों में गहरी रुचि रखने वाले अमल ने इस प्रतियोगिता में अपनी बौद्धिक क्षमता और रणनीतिक कौशल का परिचय देते हुए अपने विद्यालय ही नहीं, पूरे जिले का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, रेशम विभाग की सुश्री चारुल वर्मा, और शिक्षाविद डॉ. बी.के. देवांगन सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षकों ने अमल की मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष श्री अशोक चौधरी, निदेशक श्री संजय बहादुर सिंह, एवं बरसर श्री इंद्रकुमार वैष्णव ने अमल के साथ-साथ उनके माता-पिता और परिवारजनों को इस उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।