राजनांदगांव : रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी राजनांदगाँव हॉकी लीग का सेमिफाइनल…

शुभम साहू एवं नरेंद्र निषाद बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

Advertisements

रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी राजनांदगाँव हॉकी लीग का आज सेमिफाइनल

राजनांदगांव हॉकी लीग: सेमीफाइनल की टक्कर आज, उत्साह चरम पर

शिवनगर बुल्स, सोलाखोली स्ट्राइकर्स, रामनगर हीरोज़, रमन बाज़ार वॉरियर्स, चीखली ड्रैगन्स, गवर्नमेंट प्रेस टाइटन्स, शंकरपुर फाइटर्स और शांतिनगर शूरमा सेमीफाइनल में आमने-सामने

राजनांदगांव।रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित राजनांदगांव हॉकी लीग के चौथे दिन रोमांच चरम पर रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.डी.एम. श्री खेमलाल वर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.एस. दीक्षित ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राघव वर्मा डायरेक्टर संजीवनी हॉस्पिटल, पार्षद शिव वर्मा, कन्हैया सुनील साहू, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी गोविन्द यादव, संतोष साहू,गुणवंत पटेल, दिग्विजय श्रीवास्तव, रामावतार जोशी,दीपक यादव एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक ब्राम्हनंद चौबे, नारायण यादव, रामप्रसाद यादव, मोहम्मद असलम, सुरेश डेकाटे, आशुतोष लारिया, पप्पू रामटेके, कृष्णा मेश्राम, ढालू निषाद,ललित नायडू एवं दीपमाला नायडू उपस्थित रहे। साथ मे अनेक वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी व क्षेत्रीय नागरिक शामिल हुए।

मुख्य अतिथि श्री खेमलाल वर्मा ने कहा, “राजनांदगांव ने हॉकी में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। इस प्रतियोगिता से भविष्य के सितारे उभर रहे हैं।”
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. दीक्षित ने खेल के ज़रिए स्वास्थ्य और अनुशासन की महत्ता बताई और कहा कि “पटरी पार क्षेत्र में खेल का अद्भुत वातावरण देखकर मन आनंदित हो गया है।”

दिनभर खेले गए क्वालीफाइंग मुकाबले में:

शोलाखोली स्ट्राइकर्स ने दीनदयाल चैलेंजर्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

लिटिल स्टार इलेवन ने राजनांदगांव पैंथर्स को 5-1 से हराकर अपना स्थान पक्का किया।

कल के सेमीफाइनल मुकाबले

सब-जूनियर वर्ग
पहला सेमीफाइनल: दोपहर 2:00 बजे – शिवनगर बुल्स बनाम सोलाखोली स्ट्राइकर्स

दूसरा सेमीफाइनल: दोपहर 3:00 बजे – रामनगर हीरोज़ बनाम रमन बाज़ार वॉरियर्स

जूनियर वर्ग
पहला सेमीफाइनल: शाम 4:00 बजे – चीखली ड्रैगन्स बनाम गवर्नमेंट प्रेस टाइटन्स

दूसरा सेमीफाइनल: शाम 5:00 बजे – शंकरपुर फाइटर्स बनाम शांतिनगर शूरमा