राजनांदगांव : लखोली जनता कॉलोनी में महिला गार्ड के घर से 2 लाख की गहनों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस…

Demo photo

राजनांदगांव। शहर की जनता कॉलोनी में सोनी घर का ताला तोड़कर ₹200000 से अधिक के गने की चोरी कर ली गई है घटना 1 से 2 जनवरी के दरमियान गाती है कोतवाली पुलिस आरोपी की पताशा जी में जुटी हुई है।

Advertisements


पुलिस ने बताया कि जनता कॉलोनी में रहने वाली सुशीला चंदेल मेडिकल कॉलेज में गार्ड है कितना वाली रात अस्पताल में उनकी नाइट ड्यूटी थी घर में तलाक लगाकर वह ड्यूटी गई थी सुबह लॉटरी तो में गेट का ताला टूटा हुआ था

भीतर रखा सामान बिखरा था वही घर की बेटी का ताला तोड़कर आरोपी ने 2 लाख से अधिक के सोने चांदी के गहने और 8 हजार नगद की चोरी कर ली थी पीड़िता ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।