
➡️ महिलाओं और सभ्य लोगों का जीना हो गया है दूभर बच्चों पर पढ़ रहा बुरा असर

राजनांदगांव। नगर निगम के पांच वार्डो को समेटे लखोली क्षेत्र में अवैध शराब जहां त लहा बिक रही है। वहीं शराब के शौकीन लोगों सहित और आसामाजिक तत्व स्कूल मंदिर उद्यान अस्पताल आदि के परिसरों को भी नहीं बक्श रहे हैं। सार्वजनिक मंचों में भी जमकर शराब खोरी हो रही है । भरी दोपहरी और रात में यह स्थान नशेड़ियों के एंजॉय करने का अड्डा बन जाते हैं। वही उनके द्वारा खुलेआम गाली गलौज से माहौल बिगड़ जाता है। दारू पीकर और चखना खाकर कचरा कहीं भी फेक रहे हैं या वहीं छोड़ रहे हैं शराबियों सहित असामाजिक तत्व पूरे लखोली क्षेत्र का माहौल खराब कर चुके हैं।
समय बे समय पुलिस गस्त नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है महिलाओं और सभ्य लोगों का कहीं आना-जाना मुश्किल हो रहा है। वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल व कोचिंग जाते-जाते समय उनके वजह से अप्रिय स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा लगता है कि पुलिस ने खुलेआम दारू बेचने और पीने की छुट दे रखी है। अवैध शराब रखने बेचने और पीने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से ऐसा लगता है कि किसी न किसी दिन बड़ी घटना होकर रहेगी। इसके बाद ही अवैध शराब के खिलाफ कुछ ठोस कार्रवाई हो सकती है।
बता दें कि लखोली में जगह-जगह ग्नजड़ियों का भी अड्डा गंजेडियों का भी अड्डा लगता है जिससे हवा के साथ गंजे की दुर्गंध घरों तक पहुंच रही है। इससे लोगों को शुद्ध प्राण वायु लेना तक मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का ध्यान दिलाए जाने पर उनका एक ही लाइन में जवाब मिलता है पेट्रोलिंग पार्टी भेजते हैं।
➡️ वर्सन –
कोतवाली पुलिस शहर के अन्य क्षेत्रों के साथ लखोली क्षेत्र का भी गस्त करती है। यदि ऐसी बात है तो मैं अच्छे से दिखावा लूंगा।
रामेंद्र सिंह टीआई कोतवाली थाना राजनांदगांव छत्तीसगढ़
➡️ वर्सन –
अगर लखोली क्षेत्र में अवैध शराब बिक रही है तो बल भेज कर कार्यवाही करेंगे।
मोहित गर्ग जिला पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव छत्तीसगढ़