
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ नदी के मोहड़ घाट में नहाने गए थे। मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर से पांच दोस्तों का एक ग्रुप मोहड़ घाट शिवनाथ नदी में नहाने उतरे जिसमे एक युवक जिसका नाम राहुल उम्र 22 वर्ष बताया जा रहा है उसका डूबने से मौत हो गई है। राहुल के दोस्तों ने बताया कि राहुल को तैरना नहीं आता था।
Advertisements
