
राजनांदगांव- लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री संतोष पांडेय जी सोमवार को कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लाक अंतर्गत ग्राम मोहगांव, बीजाबैरागी व भगवताटोला का दौरा किया। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

सांसद जी ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम मोहगांव में 88.95 लाख रुपए, बीजाबैरागी में 109.81 लाख रुपए एवं ग्राम भगवता टोला में 91 लाख 68 हजार रुपए स्वीकृत होने की जानकारी दी।

इस राशि से पानी टंकी निर्माण व पाइप लाइन विस्तार किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना के मद्देनजर सावधानी बरतने व शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
इस दौरान पूर्व जनपद उपाध्यक्ष व सिंघनगढ़ सरपंच श्री भगवानी साहू जी, श्री घासी राम निषाद जी, श्री कांशी पाली जी, अन्य पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।