राजनांदगांव : सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय मरम्मत कार्य चालू करने आयुक्त ने बुलाई ठेकेदारों की बैठक…

उप अभियंताओं को मानिटरिंग करने के दिये निर्देश

Advertisements

राजनंादगांव 13 फरवरी। राज्य शासन द्वारा प्राप्त राशि से शहर के सावर्जनिक व सामुदायिक शौचालयों का मरम्मत कराने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया की गयी। प्रक्रिया उपरांत शौचालय मरम्मत कार्य चालू करने निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने आज ठेकेदारो की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने उप अभियंताओं को निविदा शर्तो के अनुरूप कार्य कराने मानिटरिंग करने के निर्देश दिये।


निगम सीमाक्षेत्र स्थित सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों के मरम्मत के लिये नगर निगम द्वारा विधिवत निविदा आमंत्रित की गयी। निविदा प्रक्रिया उपरांत मरम्मत कार्य चालू करने आज ठेकेदारों की बैठक में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर मरम्मत कार्य शीघ्र चालू करने कहा।

उन्हांेने कहा कि राज्य शासन द्वारा शहर के 73 शौचालयोे के मरम्मत के लिये राशि प्रदान की गयी है, जिसकी विधिवत प्रक्रिया की गयी, प्रक्रिया उपरांत शौचालय मरम्मत कार्य चालू करना है। मरम्मत चालू करने के पूर्व आप लोगो को जारी आदेशानुसार अपने अपने क्षंेत्र के शौचालय का निरीक्षण कर लेवे और संबंधित उप अभियंता से सम्पर्क कर काम चालू करना है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर व प्रशासक श्री संजय अग्रवाल द्वारा भी निर्माण व शौचालय मरम्मत कार्य चालू करने निर्देशित किया गया है।


आयुक्त ने कहा कि शौचालय में क्या क्या कार्य करना है, उसकी सूची बना लेवे, उसके अनुसार कार्य करे। प्रथम चरण में निर्माण कार्य जैसे दीवाल,छत मरम्मत, टाईल्स लगाना, रैम्प बनाना, रैन वाटर हारवेस्टिंग तथा दरवाजा आदि मरम्मत के कार्य पहले करे, विद्युत व्यवस्था के तहत एलईडी लाईट, एक्जास्ट आदि लगावे। उसके पश्चात महिला, पुरूष, दिव्यांग के लिये शीट, युरिनल पॉट यदि आवश्यक हो तो बदले, शौचालय व नहाने के स्थान में नल तथा वास बेसिंन आदि लगावे। उन्हांेने कहा कि पानी न रूके इसका विशेष ध्यान रखे, नाली व पानी टंकी भी देखकर मरम्मत करे। साथ ही महिला, पुरूष, दिव्यांग का पोस्टर अंकित हो, इसी प्रकार वास बेसिंन, डस्टबिन संबंधी भी पोस्टर अंकित करना है।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि रंग रोगन पोताई के लिये कलर बताया जायेगा, ताकि सभी शौचालयों में एक रूपता हो। मरम्मत कार्य चालू करने के पूर्व फोटो व विडियो बना लेवे तथा मरम्मत उपरांत भी फोटो विडियो खिचे, जिससे पहले व बाद की स्थिति की जानकारी हो सके।

उन्हांेंने कहा कि कही कही पर हमारी आवश्यकता पडेगी जैसे सेप्टिक फूल है, नाली चोक है, उसके लिये संबंधित तकनीकि अधिकारी को सूचित करे, जिससे कार्य चालू करने के पूर्व सफाई कराया जा सके, जिससे आप लोगो को काम में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि आगामी माह में स्वच्छता सर्वेेक्षण संभावित है, जिसे ध्यान में रखकर बैठक बुलाई गई है, सर्वेक्षण के पूर्व शासन मंशानुरूप शौचालय मरम्मत कराना है, और कार्य जल्द चालू कर समय सीमा में पूर्ण कराना है।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सभी उप अभियंताओं से कहा कि निविदा शर्तो के अनुरूप शौचालय मरम्मत कार्य करावे, मरम्मत कार्य चालू होने के उपरांत प्रतिदिन मानिटरिंग करे और कार्य की प्रगति अनुसार आगे की कार्यवाही करे, जिससे शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जा सके। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा सहित उप अभियंता व ठेकेदार उपस्थित थे।