राजनांदगांव : सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न ,ईवीएम और वीवीपैट मशीन प्रत्यक्ष प्रस्तुत कर कार्यविधि की दी जानकारी…

राजनांदगांव 26 मार्च 2022। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन के लिए आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर्स श्री कैलाश शर्मा एवं श्री दीपक ठाकुर ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन प्रत्यक्ष प्रस्तुत कर कार्यों की जानकारी दी।

Advertisements

सेक्टर अधिकारियों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन की कार्यविधि का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए 31 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसका प्रशिक्षण आज संपन्न कराया गया।