राजनांदगांव : हायर सेकेण्डरी द्वितीय अवसर परीक्षा 2024 अंतर्गत कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित…

राजनांदगांव 05 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी द्वितीय अवसर परीक्षा 2024 अंतर्गत आज कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुल दर्ज संख्या 622 में से 587 परीक्षार्थी उपस्थित थे एवं 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

 जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल एवं दल द्वारा महरानी लक्ष्मी बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव, महंत राजा बलराम दास शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय (स्टेट स्कूल) राजनांदगांव एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव का निरीक्षण किया गया। 

परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव एवं प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ श्रीमती वीरेन्द्र कौर गरचा द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगढ़ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिले में किसी भी प्रकार का नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।