
राजनांदगांव 12 मार्च। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की स्थिति समान्य बनाये रखने के लिये नगर निगम द्वारा नवीन नल कनेक्शन प्रदाय 10 जून 2025 तक प्रतिबंधित किया जाता है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुये निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में वार्डो में पेयजल की स्थिति समान्य बनाये रखने हेतु नवीन नल कनेक्शन निजी एवं कालोनी आवेदन पत्रों पर (अपरिहार्य स्थिति को छोड कर) दिनांक 20 मार्च 2025 दिन गुरूवार से 10 जून 2025 तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही किये जाने प्रतिबंधित किया जाता है। उन्हांेने बताया कि इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ से ही शिवनाथ नदी का जल स्तर कम हो गया है, जिससे समुचित पेयजल सप्लाई में कठिनाई आ रही है।
नये नल कनेक्शन देने से पानी की पूर्ति करने में बाधा पहुचेगी। इस कारण वर्तमान में समुचित पेयजल सप्लाई के लिये नये नल कनेक्शन प्रतिबंधित करना होगा, ताकि पेयजल सप्लाई में परेशानी न हो।
आयुक्त ने कहा कि प्रतिबंधित अवधि में निजी नल कनेक्शन मरम्मत एवं अन्य नल कनेक्शन संबंधित मरम्मत कार्य किया जायेगा, जिसके लिये नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने पानी की आवश्यकता अनुसार उपयोग कर नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है।