राजनांदगॉव : गात्रयी विद्यापीठ मे बीजेपी महापौर प्रत्याशी मधुसूदन ने शिक्षको से किया संवाद…

भाजपा पार्षद प्रत्याशी शेखर लश्करे को विजयी बनाने पूर्व सांसद मधुसूदन ने मांगा समर्थन

Advertisements

राजनांदगॉव / शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड नंबर 30 स्थित गायत्री विद्यापीठ स्कूल में पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं भाजपा से महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने सभा को संबोधित किया एवं वार्ड के बीजेपी पार्षद प्रत्याशी शेखर लश्करे का प्रचार प्रसार किया। इस सभा में गायत्री विद्यापीठ के कोषाध्यक्ष सूर्यकांत चितलांग्या, सचिव गगन लड्ढा, अकादमिक प्रमुख अमित उत्तलवार, सांस्कृतिक प्रमुख हरीश गांधी, गायत्री विद्यापीठ की प्राचार्यद्वय शैलजा नायर (सीबीएसई) एवं पिंकी खण्डेलवाल (सीजी बोर्ड), गायत्री गुरूकुल की प्राचार्य दीपाली रायचा,

समाजसेवी राजेन्द्र जैन (बन्टू) एवं भाजपा नेता विट्ठल पटेल एवं गोलू गुप्ता सहित शिक्षकगण एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहा। पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में मुख्य रूप से संस्कारधानी के विकास को लेकर अपना विजन साझा किया। उन्होंने शहर के विकास को लेकर अपनी पूर्व कार्यकाल की उपलब्धियों गिनाते हुए विगत कांग्रेस शासन काल में  राजनांदगॉव नगर निगम की दुर्दशा एवं वार्डो में व्याप्त समस्याओं के संबंध में भी सभा से चर्चा की ।

भाजपा नेता मधुसूदन ने अपने पूर्व अनुभव के आधार पर इस समस्याओ केे समुचित समाधान हेतु जनता से स्वयं को महापौर पद पर चुनने के लिये आशीर्वाद मांगा और वार्ड नं. 30 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी शेखर लश्करे को विजयी बनाकर भाजपा को सशक्त करने के लिये भी समर्थन मांगा। इस दौरान पूर्व सांसद ने शिक्षकों से संवाद करते हुए उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। संस्था के पदाधिकारी सूर्यकांत चितलांग्या ने भी सभा को संबोधित किया। आयोजन में प्रभावी मंच संचालन सचिव गगन लड्ढा ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन हरीश गांधी ने किया।