
राजनांदगांव/डोंगरगांव। जेंन्टस क्लब मैदान से अतिक्रमण हटाने के बाद डोंगरगांव नगर प्रशासन ने बुधवार को पुराने बस स्टैंड, बाजार एरिया में सड़क तक फैली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई किया है। प्रशासन ने सामानों के साथ टीन शेड को भी हटाया ताकि आवाजाही आसानी से हो सके।

उल्लेखनीय है कि पुराने बस स्टैंड के काम्पलेक्स, वार्ड नंबर 4 स्थित काम्पलेक्स सहित वार्ड नंबर 5 के हिस्से में स्थित दुकानों के सामानों को बाहर तक फैलाकर रखा जा रहा है। सड़क तक दुकानदारों का कब्जा होने से आवागमन बाधित हो रहा था। लोगों की परेशानी को देखते हुए हाल के दिनों में नगर प्रशासन ने सर्वे के बाद 82 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर 3 जून तक की मोहलत दिया था। निर्धारित समय तक अतिक्रमण नहीं हटाने के बाद बुधवार को नगर प्रशासन के साथ राजस्व और पुलिस प्रशासन ने हटाने की कार्रवाई शुरू किया।

उल्लेखनीय है कि व्यसायिक परिसर के दुकानदारों ने लोगों की आवाजाही के लिए बनाए गए चबूतरा पर कब्जा करने के साथ सीढी के नीचे सड़क तक सामान फैलाकर रखना शुरू कर दिया था।
सड़क हुई चौड़ी- प्रशासनिक कार्यवाही के वाद श्रीराम द्वार से चंडी मंदिर तक सड़क अब क्लीयर हो गई है। यहा लोगों ने पांच से दस फुट तक सामाज फैलाकर रखना शुरू कर दिया था जिससे वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया था। इसी प्रकार चंडी मंदिर से दुर्गा मिल और वार्ड चार के व्यवसायिक परिसर की दुकाने जो सड़क तक फैल गई थी को हटाया गया।

इस दौरान तहसीलदार पीएल नाग , सीएमओ विनम्र जेमा, थाना प्रभारी श्रीवास, पटवारी बीरेन्द्र साहू, श्री राणा, लेखापाल भारद्वाज सहित अन्य निकाय के कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित थे।