नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने स्टाइल और अपनी फिल्मों के लिए काफी जाने जाते हैं। शाहरुख को न केवल अपने काम से बल्कि पूरे देश में और विदेशों में भी बहुत पहचान मिली है। बादशाह शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान अपने कंधे पर असली अजगर के साथ फोटो क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अभिनेता के फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है। फैंस शाहरुख खान के वीडियो को लेकर काफी कमेंट भी कर रहे हैं।
शाहरुख खान इस वीडियो में मीडिया से बात कर रहे थे, जब एक व्यक्ति उनके कंधे पर एक मोटा अजगर डालता है। वीडियो में शाहरुख खान बिना डरे हुए अजगर के साथ फोटो क्लिक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके वीडियो को अब तक 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसमें किंग खान के भाव देखने लायक हैं। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं। ईद के मौके पर किंग खान ने भी प्रशंसकों को त्योहार की बधाई देते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी।