सुशांत सिंह केस : रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुबह 11 बजे सुनाएगा फैसला..

बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रबर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार सुबह 11 बजे फैसला सुनाएगा. शीर्ष अदालत रिया चक्रवर्ती की केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका पर फैसला सुनाएगी. जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच यह फैसला सुनाएगी. गौरतलब है कि मामले की जांच सीबीआई को दी जा चुकी है और CBI ने FIR दर्ज तक जांच शुरू कर दी है. सुप्रीम कोर्ट को ये तय करना है कि मामले की जांच कौन करेगा. सुशांत के पिता केके सिंह ने भी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है, इसमें मुंबई पुलिस पर कार्रवाई न करने और सहयोग न करने का आरोप लगाया गया है.

Advertisements

sourcelink