सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके कुक से फ‍िर 6 घंटे चली पूछताछ, बहन से भी आज दोबारा पूछे जाएंगे कई न‍िजी सवाल

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत को आज इस दुनिया से अलव‍िदा कहे पूरा एक महीना हो गया है. लेकिन बॉलीवुड के इतने बड़े एक्‍टर को आत्‍महत्‍या जैसा कदम क्‍यों उठाना पड़ा, या वो कौनसी वजह थी कि सुशांत ने ज‍िंदगी की जगह मौत को चुना, इन सवालों पर पुल‍िस अब तक कोई पुख्‍ता जानकारी सामने नहीं रख पाई है. ऐसे में खबर आ रही है कि अब मुंबई पुलिस ने सुशांत के कुक नीरज से फ‍िर से पूछताछ की है. आत्‍महत्‍या से तीन द‍िन पहले से आखिर सुशांत ने क्‍या किया, क्‍या खाया जैसी हर छोटी-छोटी जानकारी तक पुलिस ने कुक से हांस‍िल की है.

Advertisements


सुशांत के कुक नीरज से तकरीबन 6 घंटे चली पूछताछ में पुलिस ने 14 जुन को आत्महत्या से पहले के तीन दिन यानि 11 जून से 14 जून के बीच हुई हर छोटी बड़ी जानकारी मांगी. इस पूछताछ में सुशांत की बातचीत किस्‍से हुई, खानेपीने से लेकर सभी चीजों की डिटेल्ड जानकारी ली गई है. वहीं इसके साथ ही जानकारी सामने आई है कि सुशान्त सिंह की बहन मीतू को भी आज यानी मंगलवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पुलिस उनसे 14 जून से पहले के 3 महीने में अपने भाई से हुई बातचीत, मुलाकात, उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से संबंधों, झगड़े जैसी हर छोटी-बड़ी चीज पर पूछताछ करने की तैयारी में है. सुशांत की बहन का बयान दूसरी बार दर्ज किया जाएगा.


बता दें कि आज सुशांत की मौत को 1 महीना हो गया है और ऐसे में सुशांत के कई करीबी लोग उनके ल‍िए अपना प्‍यार सोशल मीडिया पर जता रहे हैं. सुशांत के करीबी दोस्‍त और उनकी आखिरी फिल्‍म के न‍िर्देशक मुकेश छाबड़ा ने सुशांत के साथ की कई तस्‍वीरें साझा करते हुए ल‍िखा है, ‘आज तुझे गए 1 महीना हो गया. अब तो तू फोन भी नहीं करेगा..’ वहीं सुशांत की जिंदगी में लंबे समय तक रहीं उनकी एक्‍स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भगवान के आगे चलते हुए द‍िया की तस्‍वीर साझा की है और उन्‍हें ‘ईश्‍वर का बच्‍चा’ कहा है.


सुशांत सिंह राजपूत अपनी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ.
आज ही के द‍िन सुशांत के जाने के बाद पहली बार उनकी कथित गर्लफ्रेंड र‍िया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुशांत से जुड़ा एक इमोशनल पोस्‍ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इतना ही नहीं, सुशांत की मौत के बाद उनकी हर तस्‍वीर अपने सोशल मीडिया से हटाने वाली र‍िया ने सुशांत के साथ की अपनी दो बेहद खुबसूरत और अनदेखी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर पहली बार शेयर की हैं.

source