अतिरिक्त शुल्क वसूलने पर होगी कार्रवाई, दिल्ली के स्कूलों को केजरीवाल सरकार की चेतावनी…


दिल्ली के स्कूलों को केजरीवाल सरकार ने चेतावनी दी है। मिली जानकारी के अनुसार कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों में अतिरिक्त शुल्क वसूलने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार ने सीधे शब्दों में कहा है कि स्कूल छात्रों से केवल ट्यूशन फीस ही ले सकते हैं।

Advertisements

कोरोना वायरस के निर्देशों का उल्लंघन

केजरीवाल सरकार ने कहा है कि जो स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क वसूलते हैं तो उनपर दिल्ली स्कूल एजुकेशन ऐक्ट एंड रूल्स, 1973 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के निदेशक ने अतिरिक्त फीस वसूलने को अमानवीय बताया है और कहा है कि कोविड – 19 के कठिन समय में अतिरिक्त फीस वसूलना गैर-कानूनी है।

मार्च से ही बंद है स्कूल

बता दें कि देशभर में कोरोना के प्रकोप के कारण सभी स्कूल 16 मार्च से ही बंद हैं। लेकिन अब जब लॉकडाउन खत्म हो गया है तो स्कूल प्रशासन ट्यूशन फी के साथ-साथ अन्य अतिरिक्त शुल्क भी वसूलने की तैयारी में है। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इसके खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है और स्कूलों के कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं।